युवा संसद में भाग लेने के लिए कराएं 17 से 19 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन

सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष यूथ पार्लियामेंट के आयोजन हेतु सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के छः जनपदों हेतु तीन नोड़ल सेंटर बनाये गये है। उक्त जानकारी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ०पूर्णेश नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद हेतु एम०एल०के०पी०जी०कालेज बलरामपुर को नोडल सेंटर तथा इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए डॉ० रवीन्द्र कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। महराजगंज और सिद्धार्थ नगर जनपद के लिए जवाहर लाल नेहरू पी०जी० कॉलेज महराजगंज को नोडल सेंटर और डॉ० उमेश प्रसाद यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है । संत कबीर नगर और बस्ती जनपद के लिए हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर को नोडल केंद्र तथा डॉ० ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । जनपद बस्ती में स्क्रीनिंग  हेतु ए०पी०एन० पी०जी० कॉलेज बस्ती के डॉ० राजेन्द्र बौद्ध,   श्रावस्ती जनपद में स्क्रीनिंग के लिए महामाया राजकीय  महाविद्यालय श्रावस्ती के डॉ० एस०एन० वर्मा को तथा  सिद्धार्थनगर जनपद के लिए  बुद्ध विद्यापीठ  महाविद्यालय नौगढ  को स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है । स्क्रीनिंग टीम का कार्य युवा संसद में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण एवं उनके प्रस्तुतीकरण को देखकर  जिलास्तरीय  युवा संसद के लिये प्रतिभागियों को छाँटना है । युवा संसद में भाग लेने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य प्रारंभ हो गया है।इस हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ( युवा कार्यक्रम विभाग )भारत सरकार द्वारा रेडियो, टेलीविज़न व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सभी नोड़ल अधिकारीगण भी अपने-अपने जनपद में प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे है ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता इस कार्यक्रम में हो सके । युवा संसद में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिक्षेत्र  का कोई भी छात्र-छात्रा  जिसकी उम्र 30 जून 2018 को 18 से 25 वर्ष के बीच है, भाग ले सकता है। ये युवा किसी कॉलेज या संस्थान के छात्र, शोधार्थी अथवा गैर शैक्षणिक प्रोफ़ेसनल हो सकते है।डॉ० सिंह ने बताया कि इसमें प्रतिभाग के इच्छुक युवा दिनाँक 17 से 19 जनवरी 2019 के अपने जनपद के  नोडल अधिकारी से संपर्क कर  पंजीकरण करा सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण के अतिरिक्त युवा दिनांक 12 से 18 जनवरी, 2019 तक निर्धारित विषय पर 90 से 120 सेकेंड के वीडियो को डिजिटल माध्यम से — My Gov portal (Through You Tube video on : innovate.in / my gov.in / youth- parliament) पर अपलोड़ कर स्क्रीनिंग में भाग ले सकते हैं ।युवा संसद के उपरान्त प्रत्येक नोडल सेन्टर के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन  निर्धारित मानदंडों पर उनके प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया जायेगा जो आगे राज्य स्तरीय युवा संसद एवं वहाँ से चयनित होने पर राष्ट्र स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के लिए जायेंगे। प्रतिभागियों को अपने विचार निर्धारित विषयो पर 2 से 3 मिनट में स्क्रीनिंग कमेटी व तत्पश्चात चयनित होने पर जनपद स्तरीय युवा संसद में ज्यूरी के समक्ष रखना होगा। युवा संसद के विषय “स्वच्छता, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद एवं राष्ट्रीय सुरक्षा, साम्प्रदायिकता, जातिवाद , गुड गवर्नेंस, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, इंद्रधनुष एवं आयुष्मान भारत योजना, मृदा व नदी संरक्षण , नमामि गंगे योजना, एक राष्ट्र एक चुनाव तथा जो खेलेगा वो खिलेगा” है । इन विषयों में से किसी एक पर प्रतिभागी को अपना विचार 2 से 3 मिनट में रखना होगा। डॉ० पूर्णेश नारायण सिंह ने यह भी बताया कि युवा संसद में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः 2 लाख,1.5 लाख एवं 1 लाख रूपये  का नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा।

Back to top button