मौलाना कल्बे जव्वाद ने खत्म किया धरना, योगी सरकार ने मानी मांगें

लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने बीती रात इमामबाड़ा में जारी अपना धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया। योगी सरकार ने उनकी सारी मांगें मान ली हैं। मौलाना जव्वाद ने कहा कि योगी सरकार ने घरों में रखे ताजिए रखने की इजाजत दे दी है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजलिसों का आयोजन भी हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि मौलाना कल्बे जव्वाद ने मुहर्रम के महीने में मातम, मजलिसें और ताजियों के जुलूस पर सरकार की ओर से पाबंदी लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इमामबाड़ा में धरने पर बैठ गए थे। उनके साथ तमाम लोग धरने में शामिल हो गए थे।

.योगी सरकार ने सूबे के सभी जिलों के लिए नया आदेश जारी कर दिया। नए आदेश के मुताबिक घरों में ताजिए रखने और अजादारी पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके साथ ही सरकार ने सभी जिलों के उलेमाओं की सूची फोन नंबर के साथ मांगी है। उलेमाओं से कभी भी किसी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है। गृह सचिव को विशेष तौर पर मुहर्रम के लिए नियुक्त किया गया है। सभी उलेमा अपने जिलों के एसपी और एसएसपी से व्यवस्थाओं को लेकर संपर्क करेंगे।

Back to top button