मौत होने के बाद भी हमारी बातें सुन सकती है लाश, मौत से जुड़े अनसुने राज़

मौत एक ऐसी चीज़ हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता हैं. मौत के आने का तो सभी को डर रहता है क्योकि ये होती ही इतनी खतरनाक हैं कि जब आती हैं इंसान को अपने साथ ले जाती हैं. मौत से जुड़े कई ऐसे अनसुने और चौकाने वाले राज़ हैं जिनके बारे में सुनकर आप शायद चौक जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं-मौत होने के बाद भी हमारी बातें सुन सकती है लाश, मौत से जुड़े अनसुने राज़

-जब इंसान की मौत होती हैं उसके बाद नाख़ून बढ़ने बंद हो जाते हैं लेकिन अगर हम किसी लाश के नाख़ून देखे तो बढ़े हुए नजर आते हैं ऐसा इसलिए क्योकि मौत के बाद इंसानी शरीर की चमड़ी सूखने लग जाती हैं.

-मौत के बाद इंसान का शरीर काम करना बंद कर देता हैं लेकिन उसकी सुनने की शक्ति खत्म नहीं होती हैं. अंत में जाकर लाश सुनना खत्म करती हैं.

-मौत के बाद इंसानी लाश सड़ना शुरू कर देती हैं. और मौत के तीन से चार दिन पर तो लाश में इतने ज्यादा घाव हो जाते हैं कि लाश को कोई देख तक नहीं पाता हैं.

-मौत के बाद इंसानी शरीर से धीरे-धीरे खून निकलना शुरू हो जाता हैं, इसके साथ ही शरीर के और भी अंग गलकर नाम और मुँह के जरिये बाहर निकल आते हैं.

-हमारे शरीर में एंजाइम्स पहले पेट को पचते हैं लेकिन मरने के बाद ये एंजाइम्स आंतो को पचाते हैं.

-मौत के बाद इंसानी शरीर में गैस के साथ-साथ लिक्विड पदार्थो की मात्रा बढ़ जाती हैं जिसके कारण शरीर फूलने लगता हैं.

Back to top button