मोहनलालगंज और बाराबंकी के सांसद कोरोना पॉजिटिव

प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो दिन पहले कौशल किशोर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में रहते हुए उन्हें कोरोना के शुरुआती लक्षण महसूस हुए तो उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा है कि उनके सम्पर्क में आये लोग अपनी जांच करा लें और खुद को क्वारंटाइन कर लें.

बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें : मौत की अफवाह को दूसरी बार झुठलाकर सामने आये किम जोंग
यह भी पढ़ें : भारत में फिदाइन हमले की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान
यह भी पढ़ें : विकास दूबे केस से जुड़ा ऑडियो वायरल, जाने SO और SSP के बीच क्या हुई बात
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अज़ादारी पर बंदिश भक्त की नहीं हनुमान की बेइज्ज़ती है
कौशल किशोर ने बताया कि उन्होंने 19 अगस्त को अपनी कोरोना जांच कराई थी जिसमें वह निगेटिव आये थे. आज अपोलो में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने कहा है कि उनके सम्पर्क में आये सभी लोग फ़ौरन खुद को क्वारंटाइन कर लें और अपनी जांच करा लें और अपने आपको सुरक्षित रखें.

Back to top button