मोदी सरकार ने एक बार फिर आपको सस्ता सोना खरीदने का दिया मौका, आपके पास आज से…

अगर सस्ता सोना (gold) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके पास आज से शानदार मौका है. मोदी सरकार एक बार फिर आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bonds) के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत आज से की है. इसमें आप 4 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड की इस वित्त वर्ष की ये आखिरी सीरीज होगी.  

गोल्ड बॉन्ड आपको फिजिकल गोल्ड से सस्ता पड़ेगा, क्योंकि सरकार डिजिटल भुगतान करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी दे रही है. यानि निवेशकों के लिए गोल्ड बांड की कीमत 5,067 रुपये प्रति ग्राम होगी, मतलब कम से कम 500 रुपये प्रति 10 ग्राम तो छूट पक्का है. इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो हम इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? 
1. सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता
2. गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर निवेशकों को एक होल्डिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाता है 
3. यह फिजिकल गोल्ड की तुलना में ये ज्यादा सुरक्षित होता है, आप गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकते हैं. 
4. इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने की वजह से इसकी शुद्धता पर सवाल नहीं उठा सकते 
5. ये गोल्ड बॉन्ड सरकार के लिए RBI की ओर से जारी किए जाते हैं. 
6. एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड ही खरीद सकता है. जबकि न्यूनतम निवेश 1 ग्राम होना चाहिए
7. एक व्यक्ति, HUF अपने पास 4 किलो से ज्यादा गोल्ड बॉन्ड नहीं रख सकता है 
8. इन बॉन्ड्स की अवधि 8 साल की होती है और 5वें साल के बाद से इसे निकाला जा सकता है.  
9. वक्त के साथ गोल्ड के भाव बढ़ते हैं, साथ ही सरकार गोल्ड बॉन्ड्स पर 2.5% सालाना का फिक्स्ड ब्याज भी देती है
10. 3 साल के बाद लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) लगेगा. अगर इसे मैच्योरिटी तक रखेंगे तो कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा

कैसे खरीदें गोल्ड बॉन्ड? 

1. सभी बैंकों से खरीदा जा सकता है. (स्मॉल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों को छोड़कर)
2. स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) से खरीद सकते हैं
3. डाकघरों, मान्यता प्राप्त एक्सचेंज (NSE, BSE) से भी खरीदा जा सकता है
4. 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं  
5. इस बार गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गई है, ये वैल्यू 26-28 अगस्त के औसत बंद भाव पर रखी गई है 

अगर आप गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी

Back to top button