मोदी सरकार किसानों को समझती है बोझ: राहुल गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार किसानों को लाइबिलिटी (बोझ) समझती है। उनको लगता है कि सोचते हैं कि मेक इन इंडिया से काम चल जाएगा। राहुल ने कहा कि किसान खेत में रात दिन जोतोड़ मेहनत करता है। कांग्रेस सरकार आने पर किसानों के खेत में पानी, बिजली, खाद और बीज के अलावा फसल की कटाई और उसका उचित दाम मिलने तक पार्टी उसके साथ खड़ी रहेगी। देश किसानों के बिना आगे नहीं बढ़ सकता।

बड़ी खबर: तो इसलिए RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा

राहुल गांधी तीन राज्यों के चुनावों को लेकर आए एग्जिट पोल को लेकर खासे उत्साहित है। उनका कहना है कि चुनाव परिणाम से जो संदेश निकलेगा वह पूरे देश तक पहुंचेगा। वहीं, राहुल ने कहा है कि सदी कोई भी हो किसानों के बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री बोझ मानते हैं।

Back to top button