मोदी ने MA पार्ट-2 में अपने नाम से कुमार हटा लिया थाः वीसी

download (1)अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों को लेकर चल रहे विवाद पर गुजरात यूनिवर्सिटी ने कहा है कि मोदी ने अपने नाम में जरा सा बदलाव कराया था, उन्होने अपने नाम से कुमार शब्द हटवा लिया था। यूनिवर्सिटी ने बताया कि अपना नाम नरेंद्र कुमार दामोदार दास मोदी से बदलकर नरेंद्र दामोदर दास मोदी करवा लिया था।

मोदी एमए के प्रथम वर्ष में अपने नाम के साथ कुमार लगाते थे, लेकिन दूसरे वर्ष में उन्होने कुमार हटवा लिया था। यूनिवर्सिटी के कुलपति महेश पटेल ने बताया कि मोदी ने 1981 में अपनी दिल्ली यूनिवर्सिटी की डिग्रियों के आधार पर एमए में दाखिला लिया था, तब वो अपने नाम में कुमार लगाते थे।

परंतु जब वो एमए पार्ट-2 का फॉर्म भर रहे थे, तब उन्होने अपने नाम से कुमार हटा दिया। पटेल ने बताया कि इसी कारण उनकी डिग्री उनके नाम के अनुसार जारी की गई। हर चीज उचित है। पटेल ने कहा कि उस समय चूंकि कोई कंप्यूटरीकृत प्रणाली नहीं थी और हर चीज हाथ से करना होता था तो कोई उम्मीदवार अपने नाम में जरा सा बदलाव कर सकता था।

अब चूंकि कंप्यूटरीकृत प्रणाली आ चुकी है तो दाखिले के फॉर्म में लिखे गए उम्मीदवार के नाम को ही दूसरे पार्ट में भी लिखना होता है। पटेल ने कहा कि मोदी ने एमए पार्ट-1 में कुल 400 अंकों में से 237 नंबर हासिल किए थे जबकि एमए पार्ट-2 में कुल 400 अंकों में उन्हें 262 अंक मिले थे। आगे कुलपति ने बताया कि एमए में मोदी को 800 में से 499 अंक मिले थे।

Back to top button