राहुल इस सबूत के मदद से साबित करेंगे मोदी को भ्रष्टाचारी; मोदी की गद्दारी पर फैसला

राहुल इस सबूत के मदद से साबित करेंगे मोदी को भ्रष्टाचारी; मोदी की गद्दारी पर फैसला… राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो सनसनी मच गयी| सारे कांग्रेसी एक सुर में इसका खुल कर समर्थन करते नजर आए| लेकिन कांग्रेस के सहयोगी दलों ने कुछ ही घंटों में राहुल के इस दावे की हवा निकाल दी| यूपीए के सहयोगी दल राहुल के इस दावे को पचा नहीं पा रहे हैं| सहयोगी दलों को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि आखिर राहुल ऐसी कौन सी बात जानते हैं|

राहुल इस सबूत के मदद से साबित करेंगे मोदी को भ्रष्टाचारी; मोदी की गद्दारी पर फैसला

अभी-अभी: पाकिस्तान ने छोड़ी दिल्ली उड़ाने वाली परमाणु मिसाइल, मचा हड़कंप

मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप पड़ा महंगा

सहयोगी दलों का कहना है कि यह दावा करने से पहले उन्हें भरोसे में नहीं लिया गया| पता नहीं राहुल इस तरह का दावा किस आधार पर कर रहे हैं| बुधवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार की जानकारी से जुड़े सुबूत होने का दावा किया था|  लेकिन वहां मौजूद तीन सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों ने साफ़ साफ़ माना है कि उन्हें राहुल की ऐसी किसी भी जानकारी के बारे में कुछ नहीं पता|

सावधान: अगर आपके पास हैं दो बैंक अकांउट हैं तो इस तरह से हो जायेंगे सारे पैसे गायब…

इनमें से एक सहयोगी दल के प्रतिनिधि सांसद ने राहुल के इस कदम से अनभिज्ञता जताई है| वहीँ, बुधवार को राहुल ने यह इशारा किया था कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री के कथित भ्रष्टाचार के राज को जानते हैं| साथ ही दो अन्य विपक्षी दलों ने भी स्वीकार किया है कि पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह का दावा करने से पहले उन्हें भरोसे में नहीं लिया गया|

पकड़ा गया आरबीआई का ये बड़ा अफसर, तीस फीसद कमीशन पर करता था काला धन सफेद…

प्रतिनिधियों का कहना है कि राहुल ने हमें अचानक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में बताया| हमें बिल्कुल नहीं पता था कि वह कहने क्या वाले हैं| वह किस आधार पर यह दावा कर रहे हैं हम नहीं जानते| किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी| तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, एनसीपी के तारिक अनवर, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, सीपीएम के पी करुणाकरन और एयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल विपक्ष की उस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे|

Back to top button