मोदी को दुनिया भर से मिल रही बधाई मगर देश के युवाओं में है गुस्सा

जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। देश व दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही है। सोशल मीडिया पर बधाई का ताता लगा हुआ है। ट्विटर पर तो #HappyBirthdayPMModi नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। पर उसी ट्विटर पर दूसरे व तीसरे नंबर पर  #NationalUnemploymentDay और #राष्ट्रीयबेरोजगारी दिवस भी ट्रेंड कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 70 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर पक्ष-विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों सहित विदेशी राजनेताओं ने भी शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर एक ओर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की खुशी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर युवाओं में गुस्सा दिख रहा है।

 
युवाओं में दिख रहा भारी गुस्सा
एक वक्त था जब पूरा देश पीएम मोदी की हर बात पर आंख बंद करके विश्वास करता था। उनकी कही हर बात पर देश के युवा, बूढ़े व महिलाएं विश्वास करती थी, पर अब ऐसा नहीं दिख रहा। पिछले कुछ दिनों से बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं की लामबंदी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
कुछ दिनों पहले जब मोदी ने मन की बात की थी तो उनके इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर पंसद नहीं किया गया था। लाखों की संख्या में लोगों ने डिसलाइक किया था। उसके बाद युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ 9 सितंबर की रात 9 बजे एक कैंपेन चलाया जिसमें 9 मिनट घर की सारी लाइट बंद करके कैंडल या दिया जलाकर सरकार का विरोध करना था। यह कैंपेन खूब सफल रहा।
आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर युवाओं में रोष दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को देश का बेरोजगार युवा बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है।
सोशल मीडिया पर विपक्ष सहित बड़ी संख्या में यूजर्स ने मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस बताया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा @PMLUCKNOW  लिखते हैं, ‘मोदी जी ने हमारे राष्ट्र की दस करोड़ नौकरियां चोरी की हैं।’
महिला कांग्रेस की महासचिव डी अनसूया @seethakkaMLA लिखती हैं, ‘आज अपनी जाति, अपना धर्म, अपना राज्य, अपनी भाषा और अपनी राजनीतिक संबद्धता को भूल जाइए। आज इस देश के बेरोजगार युवाओं के लिए हाथ मिलाइए।’
यूजर्स प्रशांत पंडित @Prince_pandit_लिखते हैं, ‘आज मोदी जी अपना जन्मदिन मनाएंगे और भारत का युवा उनका जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगा।’
भीम आर्मी की हिमांशु वाल्मीकि @HimanshuValmi13 लिखते हैं, ‘आज बकबक के महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है। कृपा युवा इतिहास इस महान दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएं।’
कमल तिवारी @_KamalTiwari  लिखते हैं, ‘जन्मदिन की बधाई पीएम मोदी, वो शख्स जो पूरी तरह से हमारी अर्थव्यवस्था और लाखों युवाओं का भविष्य नष्ट करने के लिए जिम्मेदार हैं।’

#राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस
Modi ji has stolen 100 millions jobs from our nation.#NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #17Sept17Hrs17Minutes pic.twitter.com/y26JikiN0x
— We Want Job (@wewantjob) September 17, 2020

#NationalUnemploymentDay#NationalUnemploymentDay #NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस
Students – waiting for employment pic.twitter.com/8vlftGGeiM
— Deepak Bansal aap (@aap_bansal) September 17, 2020

#राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस
Please everyone support
To give the message to govt stop privatization ,give employment to our youth @narendramodi@AmitShah#NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस#NationalUnemploymentDay pic.twitter.com/g7MZgSFpwv
— awanish pandey (@Awanish_annant) September 17, 2020

तो क्या मोदी की लोकप्रियता कम हो रही है?
पिछले छह सालों में पहली बार मोदी के खिलाफ युवाओं में रोष दिख रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है। तो क्या मोदी की लोकप्रियता में कमी आ रही है? इस प्रश्न के जवाब में वरिष्ठï पत्रकार सुशील वर्मा कहते हैं, देखिए हर मर्ज की दवा नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय होना नहीं है। आज युवाओं के पास रोजगार नहीं है। हर साल लाखों-करोड़ों युवा सरकारी नौकरी के लिए फार्म भरते है। युवा फार्म तो भर देते हैं लेकिन आगे क्या होता आपको भी मालूम है। आखिर युवा कब तक सब्र रखेंगे। कभी न कभी तो सब्र का बांध टूटेगा ही।
वहीं इस मामले में वरिष्ठ  पत्रकार सुरेन्द्र दुबे कहते हैं देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कोरोना संकट के बीच लाखों लोगों की नौकरी चली गई। हर रिन लोग बेरोजगार हो रहे हैं। सरकारी नौकरी नाम की बची है। सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण करने पर लगी हुई है। इसमें भी लोगों की नौकरिया जायेंगी। आखिर कब तक लोग चुप बैठकर तमाशा देेंखेगे।
बीजेपी को लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों का असीम विश्वास है। वह लोकप्रिय है। इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा। ऐसा नहीं है। जब घर में रोटी के लाले पड़ेंगे तो लोग सड़कों पर निकलेेंगे ही।
देश-दुनिया के लोगों ने दी बधाई
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।’
वहींं उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकमनाएं स्वीकार करें। इस अवसर पर मैं आपको देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके अथक प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई।’

Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020

मोदी को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में दोनों नेता मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

Back to top button