मोदी के चौकीदार बोलते ही मायावती ने किया बड़ा हमला,बोली -BJP के लिए विनाशकाले विपरीत बुद्धि जैसा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अब ट्विटर पर भी दस्तक दे दी है। वे लगातार ट्वीटर कर विरोधियों पर निशाना साध रही है। मायावती ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राफेल रक्षा सौदे में कांग्रेस के बोफोर्स की तरह फंसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चुनावी अभियान साबित करता है कि भाजपा कितना डरी हुई है।

मोदी बोले-हर भारतीय कह रहा है मैं भी चैकीदार, आज अखबारों की चर्चित खबर है। राफेल रक्षा सौदे में संसद में व बाहर कांग्रेस के बोफोर्स की तरह ही फंसे पीएम श्री मोदी का यह पहला चुनावी कम्पेन साबित करता है कि बीजेपी कितनी ज्यादा भयभीत है जो विनाशकाले विपरीत बुद्धि की मिसाल है।
— Mayawati (@Mayawati) March 17, 2019

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 : आरएसएस की बीजेपी ने मानी ये सलाह मानी, तो जीत पक्की 
आपको बता दें मायावती ने कहा कि 2019 के चुनाव में कोई नया वादा करने की जगह भाजपा 2014 में किए गए चुनावी वादों का हिसाब दे। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने भाजपा के लिए वोट मांगे थे जनता उन्हें भी माफ नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें :-यूपी में अपना दल ने किया कांग्रेस से गठबंधन, दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव 
जानकारी के मुताबिक दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मोदी बोले-हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार, आज अखबारों की चर्चित खबर है। राफेल रक्षा सौदे में संसद में व बाहर कांग्रेस के बोफोर्स की तरह ही फंसे पीएम श्री मोदी का यह पहला चुनावी कम्पेन साबित करता है कि बीजेपी कितनी ज्यादा भयभीत है जो विनाशकाले विपरीत बुद्धि की मिसाल है।

मोदी बोले-हर भारतीय कह रहा है मैं भी चैकीदार, आज अखबारों की चर्चित खबर है। राफेल रक्षा सौदे में संसद में व बाहर कांग्रेस के बोफोर्स की तरह ही फंसे पीएम श्री मोदी का यह पहला चुनावी कम्पेन साबित करता है कि बीजेपी कितनी ज्यादा भयभीत है जो विनाशकाले विपरीत बुद्धि की मिसाल है।
— Mayawati (@Mayawati) March 17, 2019

Back to top button