‘मोदी ऑक्सीजन’ पर टिका है भाजपा का अस्तित्व : शिवसेना

uddhav_1445733049 (1) महाराष्ट्र: मुंबई. शिवसेना ने सहयोगी पार्टी भाजपा पर अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से फिर हमला बोला है। शनिवार को शिवसेना ने संपादकीय में लिखा है कि भाजपा को सत्ता के रूप में ‘मोदी ऑक्सीजन’ मिली हुई है। यह तब तक बनी रहेगी, जब तक उनकी लोकप्रियता बनी रहेगी। सेना ने भाजपा को संदेश दिया है कि हमारी दशहरा रैली यह संकेत देती है कि भविष्य शिवसेना का है। जरूरत पड़ी तो वह अकेले आगामी लड़ाइयां (चुनाव) लड़ने को तैयार है। सामना में लिखा है शिवसेना अपने विचारों, संघर्ष और देशभक्ति पर टिकी हुई है। पार्टी ने कभी भी हिंदुत्व, राष्ट्रभक्ति, महाराष्ट्र की पहचान और आम लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर स्टैंड नहीं बदला है।
 
सेना ने देश के दुश्मनों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। लोगों का समर्थन ही भविष्य में महाराष्ट्र में पार्टी का झंडा लहराना सुनिश्चित करेगा। भविष्य केवल शिवसेना का है। उद्धव ने भरोसा दिलाया है कि हमारे साथ जो भी आना चाहे स्वागत है, वर्ना हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारा रास्ता रोकने की हिम्मत कोई न करे।
 
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को भी निशाने पर लिया है कि दिल्ली में कोई काम नहीं बचा तो उन्होंने अपने गृहनगर बारामती में वित्तमंत्री अरुण जेटली का स्वागत कर सुकून तलाश लिया। पवार कब सेक्युलर बन जाएंगे और कब भाजपा की तारीफ करने लगेंगे, कह नहीं सकते। वहीं, कांग्रेस पर भी हमला किया है कि सोनिया के नेतृत्व में पार्टी का महाराष्ट्र में अस्तित्व खत्म हो गया है। कांग्रेस में कोई नेता, कार्यकर्ता और कोई वोटर बचा ही नहीं है।
 
शिवसेना माने भाजपा को बड़ा भाई : बापट
 
दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे और संजय राऊत ने राज्य के कैबिनेट मंत्री गिरीश बापट को खरी-खरी सुनाते हुए कहा था कि शिवसेना छोटा भाई-बड़ा भाई नहीं मानती है। वह सब की ‘बाप’ है और बाप के सामने झुकना पड़ता है। इसका जवाब देते हुए बापट ने शनिवार को कहा कि विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा ही बड़ा भाई है, शिवसेना को यह हकीकत स्वीकारना चाहिए। 1995 में सेना के ज्यादा विधायक थे, तब वे भाजपा को अपना छोटा भाई बताते थे। हमने इसका कभी विरोध नहीं किया। आज भाजपा के ज्यादा विधायक हैं। इसलिए वे भी विरोध न करें और खुद को छोटा भाई मान लें।

 

Back to top button