मैदान में कोहली ने सचिन को क्यों किया था सेल्यूट?

virat-kohli_landscape_1458455474 (1)एजेन्सी/कोलकाता में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की शानदार जीत का श्रेय हालांकि सभी भारतीय क्रिकेटरों के मिले-जुले प्रदर्शन को जाता है लेकिन विराट कोहली की सूझ-बूझ भरी पारी ने करोड़ो भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाया था। लेकिन इस मुकाबले के दौरान रोचक घटनाक्रम के तहत कोहली फिफ्टी लगाने के बाद स्टेडियम की ओर झुके, यह वाकया कैमरे पर कैद हुआ।

दरअसल, वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को सेल्यूट कर रहे थे। जवाब में सचिन ने भी हाथ उठाकर कोहली का अभिवादन स्वीकारा।

मैच के बाद जब मैन ऑफ द मैच विराट कोहली से क्रिकेट कमेंटर हर्षा भोगले ने इस घटना के पीछे की कहानी पूछी तो कोहली ने पूरी बात बता दी। कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी यह पारी सचिन को समर्पित थी। इसलिए उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद सचिन को झुककर सम्मान दिया था।

हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा कि वह बचपन से ही क्रिकेट खेल के दीवाने रहे हैं, खासकर सचिन तेंदुलकर के। उन्होंने बताया कि सचिन को देखकर ही वह बड़े हुए और हमेशा उनके साथ खेलने की ख्वाहिश भी रखते थे।

कोहली ने आगे कहा, सचिन जैसा खेलने की इच्छा उनके दिल में हमेशा रही। इसलिए वह उनके (कोहली के) लिए आदर्श रहे हैं। कोलकाता में हुए बड़े मुकाबले में सचिन को अपनी पारी सर्मपित करना मेरे लिए ऐतिहासिक क्षण था, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। जवाब में सचिन ने भी कोहली को थैंक्स कहा।

 
Back to top button