मैकफेयर इन्टरनेशनल-2018 का भव्य उद्घाटन आज

नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के पधारने का सिलसिला जारी

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय 13वें अन्तर्राष्ट्रीय गणित व कम्प्यूटर प्रतियोगिता ”मैकफेयर इन्टरनेशनल.2018“ का भव्य उद्घाटन 8 सितम्बर 2018, शनिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानुपर रोड ऑडिटोरियम में होगा। रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री, महिला एवं परिवार कल्याण, उ.प्र. समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त मैकफेयर इन्टरनेशनल-2018 की प्रतियोगिताओं का सिलसिला 8 सितम्बर से सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में प्रारम्भ होगा, जिसमें देश-विदेश से पधारे लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहरायेगें, साथ ही साथ विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व बन्धुत्व का संदेश भी सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2018’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। आज लखनऊ पधारी प्रतिभागी टीमों में नोट्रेडेम कालेज, बांग्लादेश, नालन्दा कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका, प्रिंस इंग्लिश माडल बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, सनराइज स्कूल, नेपाल, कुंवरवर्ती इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, विजडम एकेडमी, नेपाल, हिलटॉप स्कूल, जमशेदपुर, श्री सर्वेश्वर विद्या मंदिर, राजकोट, चिल्ड्रेन्स एकेडमी, जयपुर, सेंट जोसेफ इण्टरनेशनल स्कूल, हिसार, हरियाणा, सेंट जेवियर स्कूल, नैनीताल, ग्वालियर ग्लोरी हाईस्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा।

Back to top button