“मेरा घर,मोदी का घर” मुहीम से डॉ0 चंद्रेश ने जोड़ा दो दिन में 10 हजार से अधिक परिवार

सिद्धार्थनगर। भाजपा नेता डॉ चन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि मेरे द्वारा चलाये जा रहे मुहिम “मेरा घर मोदी का घर” अभियान से मात्र 2 दिनों में अब तक जिले में 10 हजार से ज्यादे परिवार के लोग जुड़ चुके है। इस मुहिम को देख कर विपक्षी गठबंधन की चिन्ता बढ़ती रही है।
डॉ चन्द्रेश ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यों के माध्यम से देश के प्रत्येक परिवार के दिल मे अपनी जगह बनायी है। बच्चे , बुढे, जवान और महिलाए सभी ने जिन आकांक्षाओं से उन्हे प्रधानमंत्री बनाया था । उससे कहीं आगे जाकर उन्होने जीवन के हर क्षेत्र मे लोगों को बेहतर अवसर मिलें,सुविधाएँ मिलें इसका ईमानदार प्रयास किया और वह सुविधायें दीं। उज्ज्वला,सौभाग्य,अटल पेंसन,जन धन जैसी योजनाओं से लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं।यही कारण है कि लोगों ने हमारे इस “मेरा घर मोदी का घर”अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और अपनाया है। जनपद के पिछड़ेपन के प्रश्न पर उन्होने कहा जनपद के युवा ,जनपद के उद्द्य्मी,सामजिक कार्यकर्ता और जनपद का प्रत्येक व्यक्ति लगातार अपने स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने का प्रयास कर रहा है।हम इस बुद्ध और भरत की धरा के लोग निश्चय ही इस इसका गौरव दिलाएंगे। इसके लिये एक साथ संगठित प्रयास करेंगे। इस अभियान से अब तक हम कपिलवस्तु, इटवा, और बांसी विधान सभा के 10000 परिवारो को जोड़ चुके हैं ।

Back to top button