मुलाकात के बाद अमेठी-रायबरेली से उम्मीदवार उतार सकते हैं अखिलेश-मायावती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मायावती का दबाव है कि रायबरेली में सोनिया गांधी और अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ प्रत्याशी उतारे जाएं।
ये भी पढ़ें :-बुधवार की शाम को बंद कमरे में बुआ- बबुआ की हुई मुलाक़ात
आपको बता दें मायावती इस बात से भी नाराज हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा मेरठ के अस्पताल में भर्ती भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर से मिलने गईं। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अखिलेश यादव की मायावती से यह पहली मुलाकात थी।
ये भी पढ़ें :-मोदी और स्मृति का सन्तुलन बिगड़ा, पांच साल तक जांच क्यों नहीं कराई: कांग्रेस 
जानकारी के मुताबिक दोनों की करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात में अटकलें यह भी हैं कि सीटों पर प्रत्याशी उतारने और सूची जारी करने के साथ ही संयुक्त रैली के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। खास बात यह है कि अखिलेश यादव अपने कोटे के 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुके हैं, जबकि बसपा की सूची सोशल मीडिया पर वायरल को गई है। बसपा ने न उसका खंडन किया है और न ही उसकी पुष्टि की है।

Back to top button