मुज़फ्फरनगर: आबकारी विभाग के कार्यवाही करने के बाद भी बिक रही है ओवर रेटिंग पर शराब

मुज़फ्फरनगर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं सरकार के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के सख्त निर्देश देने के बावजूद भी शराब ओवर रेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है। जहां पिछले कुछ दिनों में लगातार मिली शिकायत के बाद आबकारी विभाग के सहारनपुर डिप्टी राकेश चतुर्वेदी खुद शराब की दुकानों पर जाकर खरीदारी की थी। जिसमें लगभग दर्जनों दुकानों पर कार्यवाही की गई थी।

पहली बार दुकान पर शराब ओवर रेटिंग पकड़े जाने पर 75000 का जुर्माना किया गया था। मगर उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर के कार्यवाही करने के बावजूद भी जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील जानसठ बेहडा सादात बियर की दुकान पर धड़ल्ले से बिक रही है। शराब ओवर रेटिंग अब देखना यह होगा कि स्थानीय आबकारी विभाग कार्यवाही करता है या फिर से बाहर की टीम ही ऐसे ओवर रेटिंग करने वाले दुकानों पर शिकंजा कसेगी।

Back to top button