मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस का तांडव जारी, तोड़े सभी रिकॉर्ड

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड दिए। एक ही दिन में 65 नए मरीज मिलने से जिले में कोहराम मच गया है। इन मरीजों में एक बडे न्यूज चैनल से जुडे जनपद के एक सीनियर रिपोर्टर भी शामिल हैं। जनपद में आज कोरोना के 65 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों में जनपद के एक सीनियर रिपोर्टर भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने आज जिला कचहरी में अपना कोरोना टेस्ट कराया। 5 ही मिनट बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई, जिसके बाद उन्हे होम आईसोलेट किया गया है। जनपद में किसी मीडियाकर्मी के पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला है। दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन तथा मुजफ्फरनगर न्यूज एप परिवार सभी मीडिया बंधुओं तथा आम जनमानस से कोरोना के इस दौर में सुरक्षित रहने की अपील करता है।

जनपद में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार गहरा रहा है कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 65 रही है इसके साथ ही जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 454 हो चुकी है। आज मिले संक्रमितों में से 1 पुरकाजी, 1अल्मासपुर, 2 अंकित विहार, 1 पचेंडा रोड़, 1 बेलडा,मोरना, 1 भोकरहेड़ी, 1 भोपा, 6 अस्थायी जेल कवाल, 1 सराय तुलसीदास जानसठ, 2 आवास विकास (खतौली), 3 सैनी नगर (खतौली), 1 ताजपुर (खतौली), 1 बुढ़ाना, 1 जौला, 1 जलालाबाद (चरथावल), 1 पुरबालियान, 1 कसियारी, 3 नई मंडी, 2 गाँधी नगर, 2 मुज़फ्फरनगर शहर, 4 वसुंधरा रेसिडेंसी, 6 गाँधी कॉलोनी, 1 चंद्रा टाकीज़, 1 प्रेमपुरी, 2 उत्तरी सिविल लाइंस, 1 ज़िला महिला हॉस्पिटल, 1 आनंदपुरी, 1 बचनसिंह कॉलोनी, 1 रामलीला टिल्ला, 1 इंद्रा कॉलोनी, 4 संतोष विहार, 1 केशवपुरी, 2 पटेल नगर, 1 साकेत, 1 रामपुरी, 1 कृष्णा पुरी, 1पुलिस लाइन, 1 डी एम ऑफिस, 1 सर्राफा बाजार खालापार से है।

Back to top button