मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

  • सड़क सुरक्षा माह की सभी गतिविधियों को अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाए
  • केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में भारत सरकार को उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित किए जाएं
  • भारत सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट तैयार किया जा रहा, इसके दृष्टिगत सभी सम्बन्धित विभाग अपने प्रस्ताव केन्द्र को शीघ्र प्रेषित करें
  • वर्तमान वित्तीय वर्ष समापन की ओर, सभी विभाग बजट धनराशि के व्यय की समीक्षा करते हुए आवंटित धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करें
  • अधिकारियों को आगामी तीन दिन में विभागीय बजट के सम्बन्ध मंे पूर्ण विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश
  • मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपने जनपद के गो-आश्रय स्थलों तथा गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखे
  • संरक्षित गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

लखनऊ: 20 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जनजागरूकता सृजित करने के उद्देश्य से 21 जनवरी, 2021 से 20 फरवरी, 2021 तक एक माह का यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण अभियान अवधि के लिए कार्य योजना बनाकर प्रत्येक दिन तथा हर हफ्ते आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाए। सड़क सुरक्षा माह की सभी गतिविधियों को अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाए। अभियान के शुभारम्भ सम्बन्धी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में भारत सरकार को उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपयोगिता प्रमाण-पत्र को समय पर उपलब्ध कराने से सम्बन्धित योजना के आगामी चरण हेतु केन्द्रांश की धनराशि भारत सरकार द्वारा समय से अवमुक्त की जाएगी। इससे प्रदेश में योजनाओं को तेज गति से पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट तैयार किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार के सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने प्रस्ताव केन्द्र को शीघ्र प्रेषित कर दें।      

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समापन की ओर है। इसे ध्यान में रखकर सभी विभाग बजट धनराशि के व्यय की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवंटित धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को आगामी तीन दिन में विभागीय बजट के सम्बन्ध मंे पूर्ण विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपने जनपद के गो-आश्रय स्थलों तथा गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखे। उन्होंने संरक्षित गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बैठक में मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, राहत आयुक्त श्री संजय गोयल, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

——–

Back to top button