मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान: बिना 19 विधायकों के भी साबित कर देते बहुमत

जयपुर.
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
बड़ा बयान देते हुये कहा की 19 विधायकों के बिना भी हम बहुमत साबित कर देते
लेकिन उस स्थिति में वो खुशी नहीं होती जो अब हो रही है. मुख्यमंत्री
गहलोत ने कहा कि अपने तो अपने होते हैं.

मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा में बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी,
कांग्रेस विश्वासमत का प्रस्ताव पेश करेगी. राजस्थान में जारी सियासी
उठापटक के बाद ये पहला मौका था जब सचिन पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत की
मुलाकात हुई.

विधायक दल की
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से अब तक हुई बातों को भूलकर
आगे बढऩे को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी एमएलए की शिकायत है तो उसे
दूर करेंगे अभी चाहें तो अभी मिल लें और बाद में चाहें तो बाद में मिल
लें.

बैठक में सचिन
पायलट ने कहा कि उन्होंने 6 साल में ईमानदारी से पूरी कोशिश की कि पार्टी
के लिए काम कर सकें. जिन कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनी, उनकी
अपेक्षाओं पर खरा उतरा जा सके. बतौर उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. सचिन पायलट ने सहयोग के लिए सभी
विधायकों का भी आभार जताया.

Back to top button