मुकेश अंबानी के बेटे और बहू की जोड़ी ऐसी है की एक पैसा कमाता है तो दूसरा दुआएं

हमारे देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के बड़े बेटे का रिश्ता तय हो गया है आकाश अम्बानी की शादी इसी साल हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डायमंड व्यापारी रस्सैल मेहता की बेटी श्लोका अंबानीज की बहू बनेंगी। आकाश इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में शुमार हैं। वे रिलायंस जियो को हेड कर रहे हैं। आकाश अंबानी की होने वाली वाइफ की प्रोफाइल के बारे में बता रहे हैं।

हमारे देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के बड़े बेटे  का रिश्ता तय हो गया है आकाश अम्बानी की शादी इसी साल हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डायमंड व्यापारी रस्सैल मेहता की बेटी श्लोका अंबानीज की बहू बनेंगी। आकाश इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में शुमार हैं। वे रिलायंस जियो को हेड कर रहे हैं। आकाश अंबानी की होने वाली वाइफ की प्रोफाइल के बारे में बता रहे हैं।    रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनियों में से एक रोजी ब्लू इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दोनों परिवार इस मुद्दे पर कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन दोनों की सगाई जल्द हो सकती है। ऐसी संभावना है कि शादी दिसंबर में हो। फिलहाल इस बारे में न तो अंबानी परिवार और न ही मेहता परिवार की ओर से अभी तक कुछ कहा गया है। सूत्रों का यह भी दावा है कि 24 मार्च को दोनों की सगाई हो सकती है। आइए जानते हैं कि आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहना से जुड़े कुछ रोचक फैक्‍ट्स के बारे में|       27 साल के आकाश मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। इसके बाद जुड़वां ईशा और अनंत हैं। रसेल मेहता का परिवार दक्षिण मुंबई में रहता है। आकाश और श्लोका, धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे। आकाश अभी रिलायंस जियो के बोर्ड में हैं, जबकि श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की निदेशक हैं। श्लोका कनेक्टफॉर संस्था की सह-संस्थापक भी हैं।       यह संस्था गैर सरकारी संस्थाओं की मदद करती है। श्लोका, रसेल मेहता और मोना की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं। यह परिवार विवादास्पद हीरा व्यापारी नीरव मोदी का निकट संबंधी है।हुरून की 2015 की लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी जहां भारत के अमीरों के लिस्ट में पहले नंबर पर थे, वहीं रसेल मेहता 229 वें नंबर पर थे। हालांकि साल 2016 और साल 2017 की लिस्ट में का नाम शामिल नहीं है। जबकि मुकेश अंबानी अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं।    बेल्जियम बेस्ड रोजी ब्लू मेहता परिवार की कंपनी हैं और ये दुनिया की बड़ी और फेमस डायमंड ज्वैलरी कंपनी मानी जाती है। उनकी रिटेल डायमंड ज्वैलरी ब्रांड ऑरा है। पहले उनकी कंपनी हीरो की ट्रेडिंग करती थी। साल 1973 में जब रसेल मेहता ने बागडोर संभाली तो उन्होंने रोजी ब्लू को नई ऊंचाईंयों तक पहुंचाया।    उन्होंने अपना ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन और डायमंड सोर्सिंग को बढ़ाया। फ़िलहाल अब रोजी ब्लू की दो कंपनिया हैं जिसमें से एक इंडिया रोजी ब्लू और दूसरी वर्ल्ड के दूसरे देशों में बिजनेस कर रही है। ईटी को एक इंटरव्यू के दौरान रसेल मेहता ने कहा कि रोजी ब्लू फैमिली कॉरपोरेशन है जसमें सभी प्रोफेशनल को ट्रेन्ड किया गया है।    साल 2011-12 के अनुसार उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब 4000 करोड़ का था| आपको ये भी बता दे की देश के सबसे अमीर कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी देश के फेमस और पावरफुल कारोबारी कपल हैं। इस साल रिलायंस जियो के कारण अंबानी कपल और उनके बच्चे ईशा, आकाश और अनंत भी काफी चर्चा में रहे है। मुकेश अंबानी पेट्रोलियम, टेलिकॉम, रिटेल और टेक्सटाइल कारोबार में भी है। उनका नेटवर्थ अब करीब 42 अरब डॉलर का है।मुकेश अंबानी के बेटे और बहू की जोड़ी ऐसी है की एक पैसा कमाता है तो दूसरा दुआएंरसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनियों में से एक रोजी ब्लू इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं। सूहमारे देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के बड़े बेटे  का रिश्ता तय हो गया है आकाश अम्बानी की शादी इसी साल हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डायमंड व्यापारी रस्सैल मेहता की बेटी श्लोका अंबानीज की बहू बनेंगी। आकाश इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में शुमार हैं। वे रिलायंस जियो को हेड कर रहे हैं। आकाश अंबानी की होने वाली वाइफ की प्रोफाइल के बारे में बता रहे हैं।    रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनियों में से एक रोजी ब्लू इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दोनों परिवार इस मुद्दे पर कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन दोनों की सगाई जल्द हो सकती है। ऐसी संभावना है कि शादी दिसंबर में हो। फिलहाल इस बारे में न तो अंबानी परिवार और न ही मेहता परिवार की ओर से अभी तक कुछ कहा गया है। सूत्रों का यह भी दावा है कि 24 मार्च को दोनों की सगाई हो सकती है। आइए जानते हैं कि आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहना से जुड़े कुछ रोचक फैक्‍ट्स के बारे में|       27 साल के आकाश मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। इसके बाद जुड़वां ईशा और अनंत हैं। रसेल मेहता का परिवार दक्षिण मुंबई में रहता है। आकाश और श्लोका, धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे। आकाश अभी रिलायंस जियो के बोर्ड में हैं, जबकि श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की निदेशक हैं। श्लोका कनेक्टफॉर संस्था की सह-संस्थापक भी हैं।       यह संस्था गैर सरकारी संस्थाओं की मदद करती है। श्लोका, रसेल मेहता और मोना की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं। यह परिवार विवादास्पद हीरा व्यापारी नीरव मोदी का निकट संबंधी है।हुरून की 2015 की लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी जहां भारत के अमीरों के लिस्ट में पहले नंबर पर थे, वहीं रसेल मेहता 229 वें नंबर पर थे। हालांकि साल 2016 और साल 2017 की लिस्ट में का नाम शामिल नहीं है। जबकि मुकेश अंबानी अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं।    बेल्जियम बेस्ड रोजी ब्लू मेहता परिवार की कंपनी हैं और ये दुनिया की बड़ी और फेमस डायमंड ज्वैलरी कंपनी मानी जाती है। उनकी रिटेल डायमंड ज्वैलरी ब्रांड ऑरा है। पहले उनकी कंपनी हीरो की ट्रेडिंग करती थी। साल 1973 में जब रसेल मेहता ने बागडोर संभाली तो उन्होंने रोजी ब्लू को नई ऊंचाईंयों तक पहुंचाया।    उन्होंने अपना ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन और डायमंड सोर्सिंग को बढ़ाया। फ़िलहाल अब रोजी ब्लू की दो कंपनिया हैं जिसमें से एक इंडिया रोजी ब्लू और दूसरी वर्ल्ड के दूसरे देशों में बिजनेस कर रही है। ईटी को एक इंटरव्यू के दौरान रसेल मेहता ने कहा कि रोजी ब्लू फैमिली कॉरपोरेशन है जसमें सभी प्रोफेशनल को ट्रेन्ड किया गया है।    साल 2011-12 के अनुसार उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब 4000 करोड़ का था| आपको ये भी बता दे की देश के सबसे अमीर कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी देश के फेमस और पावरफुल कारोबारी कपल हैं। इस साल रिलायंस जियो के कारण अंबानी कपल और उनके बच्चे ईशा, आकाश और अनंत भी काफी चर्चा में रहे है। मुकेश अंबानी पेट्रोलियम, टेलिकॉम, रिटेल और टेक्सटाइल कारोबार में भी है। उनका नेटवर्थ अब करीब 42 अरब डॉलर का है।त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दोनों परिवार इस मुद्दे पर कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन दोनों की सगाई जल्द हो सकती है। ऐसी संभावना है कि शादी दिसंबर में हो। फिलहाल इस बारे में न तो अंबानी परिवार और न ही मेहता परिवार की ओर से अभी तक कुछ कहा गया है। सूत्रों का यह भी दावा है कि 24 मार्च को दोनों की सगाई हो सकती है। आइए जानते हैं कि आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहना से जुड़े कुछ रोचक फैक्‍ट्स के बारे में|

27 साल के आकाश मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। इसके बाद जुड़वां ईशा और अनंत हैं। रसेल मेहता का परिवार दक्षिण मुंबई में रहता है। आकाश और श्लोका, धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे। आकाश अभी रिलायंस जियो के बोर्ड में हैं, जबकि श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की निदेशक हैं। श्लोका कनेक्टफॉर संस्था की सह-संस्थापक भी हैं।

यह संस्था गैर सरकारी संस्थाओं की मदद करती है। श्लोका, रसेल मेहता और मोना की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं। यह परिवार विवादास्पद हीरा व्यापारी नीरव मोदी का निकट संबंधी है।हुरून की 2015 की लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी जहां भारत के अमीरों के लिस्ट में पहले नंबर पर थे, वहीं रसेल मेहता 229 वें नंबर पर थे। हालांकि साल 2016 और साल 2017 की लिस्ट में का नाम शामिल नहीं है। जबकि मुकेश अंबानी अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं।

बेल्जियम बेस्ड रोजी ब्लू मेहता परिवार की कंपनी हैं और ये दुनिया की बड़ी और फेमस डायमंड ज्वैलरी कंपनी मानी जाती है। उनकी रिटेल डायमंड ज्वैलरी ब्रांड ऑरा है। पहले उनकी कंपनी हीरो की ट्रेडिंग करती थी। साल 1973 में जब रसेल मेहता ने बागडोर संभाली तो उन्होंने रोजी ब्लू को नई ऊंचाईंयों तक पहुंचाया।

उन्होंने अपना ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन और डायमंड सोर्सिंग को बढ़ाया। फ़िलहाल अब रोजी ब्लू की दो कंपनिया हैं जिसमें से एक इंडिया रोजी ब्लू और दूसरी वर्ल्ड के दूसरे देशों में बिजनेस कर रही है। ईटी को एक इंटरव्यू के दौरान रसेल मेहता ने कहा कि रोजी ब्लू फैमिली कॉरपोरेशन है जसमें सभी प्रोफेशनल को ट्रेन्ड किया गया है।

साल 2011-12 के अनुसार उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब 4000 करोड़ का था| आपको ये भी बता दे की देश के सबसे अमीर कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी देश के फेमस और पावरफुल कारोबारी कपल हैं। इस साल रिलायंस जियो के कारण अंबानी कपल और उनके बच्चे ईशा, आकाश और अनंत भी काफी चर्चा में रहे है। मुकेश अंबानी पेट्रोलियम, टेलिकॉम, रिटेल और टेक्सटाइल कारोबार में भी है। उनका नेटवर्थ अब करीब 42 अरब डॉलर का है।

Back to top button