जन्मदिन स्पेशल: मुकेश अंबानी की इन 5 बातों ने उन्हें बनाया एक सफल कारोबारी

एशिया की सबसे अमीर शख्सियत मुकेश अंबानी आज 62 साल के हो गए हैं. उनकी जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. हाल ही में टाइम मैग्जीन ने उनका नाम 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है. पिता धीरूभाई अंबानी से विरासत में मिले बिजनेस के गुरों से मुकेश अंबानी दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली उनकी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में 30 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया है. आगे पढ़िए मुकेश अंबानी ने किन कारोबारी गुणों को ध्यान में रखकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया. अगर आप भी इन गुणों को अपने बिजनेस में उतारते हैं तो आपको फायदा हो सकता है.

कस्टमर इज बॉस

बिजनेस में आपका बॉस आपका ग्राहक होता है. कारोबार में कभी भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे आपके ग्राहक को नुकसान उठाना पड़े. आपको बिजनेस में हमेशा ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर ही फैसला लेना चाहिए.

अपना लक्ष्य तय करें

बिजनेस में सफलता के लिए जरूरी है कि आप अपना लक्ष्य तय करें. आपको लक्ष्य एकदम स्पष्ट होना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करें. मुकेश अंबानी ने नेसकॉम में भी कहा था कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य तय करना जरूरी है. बिना लक्ष्य तय किए आप अपने रास्ते से भटक सकते हैं.

IRCTC ने यात्रियों के लिए पेश किया बंपर ऑफर, अब कोई भी बिना पैसों के बुक कर सकेगा ट्रेन का कन्फर्म टिकट

नाकामियों से डरे नहीं

जीवन में आने वाली समस्याओं से डरकर भागने की बजाय उनका सामना करना चाहिए. यह जानने की कोशिश करें कि समस्या कहां से शुरू हुई और उसका कारण क्या है. बिजनेस में आने वाली समस्याओं का हल करने पर आपका ध्यान होना चाहिए. आपकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.

सकारात्मक सोच

जीवन में बिजनेस या फिर नौकरी में सफलता के लिए सबसे जरूरी है सकारात्मक सोच. आप हमेशा पॉजीटिव रहे, पॉजीटिव रहने पर आपकी अप्रोच पॉजीटिव रहेगी और आपको आसानी से सफलता मिलेगी. इसके लिए आपको अपने आस-पास मौजूद लोगों में भी सकारात्मकता फैलानी होगी.

रिलेशन में भरोसा जरूरी

कारोबार में सफल होने के लिए जरूरी है बेहरत रिलेशन और उनके प्रति आपका विश्वास. रिश्तों में किया गया विश्वास आपकी जिंदगी बदल सकता है. बिजनेस में विश्वासपात्र लोगों की पहचान जरूरी है.

Back to top button