मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में लगी आग, कई लोग फंसे

 मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में मिलट नगर की एक आवासीय इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। गौरतलब है कि  मायानगरी मुंबई अब हादसों का शहर बनती जा रही है, लगातार हो रहे हादसों से अब यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। अभी दो दिन पहले डोंगरी इलाके में हुए हादसे में भी कई लोगों की जान चली गयी थी।

डोंगरी इलाके में गिरी थी 100 साल पुरानी इमारत

ये हादसा मंगलवार पूर्वान्ह करीब 11.40 बजे हुआ था। जेजे हॉस्पिटल के नजदीक डोंगरी के नाम से जाने जाने वाले इलाके में स्थित केसरबाई बिल्डिंग का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया था। हादसे के समय इमारत में करीब 15 परिवारों के 40 से अधिक लोग थे। दिन का समय होने के कारण ज्यादातर पुरुष काम पर निकल चुके थे। घटनास्थल से थोड़ी ही दूर डोंगरी पुलिस थाना भी है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को मलबे से निकालने का काम शुरू कर दिया था। इस हादसे में 16 लोगों की जान चली गयी थी।

Back to top button