मिडिया के सामने रोने लगी न्यूजीलैंड कि पीएम दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद में शुक्रवार को एक बंदूकधारी हमलावर ने हमला कर दिया. हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए 49 लोगों को मार दिया. इस घटना में 48 लोग घायल हुए हैं.


 
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने बताया कि क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में गोलीबारी हुई है. उन्होंने चार संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी भी दी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बताया कि कई लोगों की जान लेने वाल हमलावर दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थक ऑस्ट्रेलियन नागरिक है.

हमले के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने स्पीच दी. उन्होंने अपनी स्पीच में क्या-क्या कहा चलिए बताते हैं-
“मेरे पास क्राइस्टचर्च में आज दोपहर हुई अभूतपूर्व घटनाओं की पूरी जानकारी है. अत्यंत दुख के साथ आज रात 7 बजे मैं आपको बता रही हूं कि अब तक 40 लोग (इस वक्त 49) अपनी जान गंवा चुके हैं. लिनवुड एवेन्यू मस्जिद में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से तीन मस्जिद के बार थे. 30 लोगों की मौत डीन्स एवेन्यू मस्जिद में हुई. इसके अलावा क्राइस्टचर्च में 20 लोग गंभीर हालत में हैं. यह साफ है कि इसे केवल आतंकवादी घटना माना जाएगा.”

Back to top button