माली में तख्‍तापलट : सैनिकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बंधक बनाया

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सैनिकों ने तख्‍तापलट करके देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को बंधक बना लिया। इसके बाद राष्‍ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से हटने की घोषणा कर दी है। बताते खले कि इब्राहिम बाउबकर कीता को राष्‍ट्रपति के पद से हटने की मांग को लेकर देश में कई महीने से प्रदर्शन हो रहे थे।

अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ बंदूक के दम पर हिरासत में लिए जाने के बाद माली के राष्ट्रपति ने इस्तीफा देते हुए संसद भंग करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले माली में 2012 में तख्तापलट हुआ था और उससे इस तख्तापलट की कोशिश में कई समानताएं बताई जा रही हैं।

Back to top button