मारुति कर्मचारियों का वेतन औसतन 16,800 रुपये मासिक बढ़ेगा

maruti-suzuki-way-of-life (1)नई दिल्ली (25 सितंबर) : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी लिमिटेड के कर्मचारियों के वेतन में औसतन 16,800 रुपये मासिक की बढ़ोतरी होगी। ये बढ़ोतरी तीन साल में पूरी होगी।

कंपनी ने गुड़गांव और मानेसर प्लांट्स के कर्मचारियों के साथ इस आशय का समझौता किया है। समझौते के अनुसार इस साल अप्रैल से वेतन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह अगले दो साल में हर साल 25-25 फीसदी वेतन बढ़ेगा।

मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघु ने बताया कि पहली बार गुड़गांव और मानेसर प्लांट, मारुति सुज़ुकी पावरट्रेन की यूनियनों ने कंपनी प्रबंधन के साथ आपसी सहमति से कोई समझौता किया है।

समझौते के तहत औसतन प्रत्येक कर्मचारी के वेतन में 16,800 रुपये मासिक की वृद्धि होगी। इसमें 8,430 रुपये की वृद्धि पहले साल में होगी। अगले दो साल में 4,200-4,200 रुपये के हिसाब से वेतन बढ़ेगा। ये समझौता 2015-2018 के लिए है। जांघु के मुताबिक कंपनी के सीईओ और एमडी केनिची आयुकावा ने प्रत्येक कर्मचारी को 3000 रुपये का एकमुश्त इंसेटिव देने का भी वादा किया है।

बता दें कि कंपनी प्रबंधन और यूनियन में इस साल अप्रैल से ही बातचीत चल रही थी।

 
 
 
Back to top button