मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स 21 अंकों की तेजी के साथ 40,345.08 पर बंद हुआ. जबकि दिनभर कारोबार के बाद निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ. कमजोर कारोबारी रुझान के कारण शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर था, लेकिन आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली.

बैंकिंग शेयरों ने दिखाया दम

बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 31100 के पार बंद हुआ. निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.17 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के दौरान सोमवार को सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेज खरीदारी देखी गई.  

लाल निशान के साथ हुई थी कारोबार की शुरुआत

अक्टूबर 2019 में घरेलू बाजार में 2,85,027 कारों की बिक्री हुई

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे 7.11 अंकों की गिरावट के साथ 40,216.50 पर खुला और 40,385.61 तक उछला जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान 40,192.81 तक गिरा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,879.20 पर खुला था

गौरतलब है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. शुरुआती कारोबार में सन फार्मा, सिपला, एचसीएल टेक्नोलॉजी, नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बता दें, देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई थी.

Back to top button