माथे की झुर्रियां खोल सकती है आपके दिल के सारे राज, जानें कैसे

जिन लोगों के माथे पर गहरी झुर्रियां बनती हैं, उन्हें हृदय संबंधी बीमारी का खतरा हो सकता है। हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया है कि माथे पर गहरी झुर्रियां बनना न केवल आपकी बढ़ती उम्र का संकेत हैं, बल्कि हृदय संबंधी रोग का कारण भी बन सकती हैं। इसके अलावा यह अथेरोस्लेरॉसिस का कारण भी हो सकता है।

फ्रांस के सेंटर हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर ओलांदे एस्क्विरोल कहते हैं, ”हमने माथे की झुर्रियों को शोध के लिए इसलिए चुना, क्योंकि यह बहुत ही आम बात है। व्यक्ति के चेहरे को देखकर इस बीमारी के बारे में पता किया जा सकता है। इससे बचने के लिए अपनी जीनवशैली में बदलाव करें।

ज्यादा अभ्यास एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन का सेवन करें।” शोध में 32 से 62 साल तक की उम्र के 3200 वयस्कों को शामिल किया गया था। 

Back to top button