मात्र 67 पैसे में यहां बिक रहा हैं एक लीटर पेट्रोल, पूरी खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग…

भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। वहीं दुनिया में एक ऐसा देश है जहा पेट्रोल मात्र 67 पैसे प्रति लीटर में मिल रहा है। पढ़ कर आपको भी झटका लगा होगा लेकिन ये सच है।

वेनेजुएला ऐसा देश है जहां दुनिया में पेट्रोल बोतलबंद पानी से भी सस्ता है। वैसे तो वेनेजुएला आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मगर यहां पेट्रोल की इतनी कम कीमत इसलिए है, क्योंकि यह धरती का सबसे बड़ा तेल का भंडार है। इस देश में पानी की कीमत 35 रुपये प्रति लीटर है।

इसके बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल का भंडार सऊदी अरब में है, लेकिन पेट्रोल के सस्ते दाम के मामले में ये देश 13वें नंबर पर है। यहां एक लीटर पेट्रोल आपको 36.40 रुपए में मिलेगा।

एशियाई देशों को तेल बेचने वाले ईरान में भी पेंट्रोल की कीमत काफी कम है। यहां 18.88 रुपए में एक लीटर पेट्रोल मिल जाएगा। वहीं, कुवैत में ये कीमत 23.59 पैसे के करीब है।

खराब आर्थिक हालात और भयंकर गरीबी का सामना कर रहे सूडान में भी पेट्रोल की कीमत 22.93 रुपए लीटर है। ये अफ्रीका में तेल का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है।

तेल से समृद्ध देश बाकी देशों को तेल बेचकर फायदा कमाते हैं। वहीं अपने देश के लोगों को ये सस्ती कीमतों पर देते हैं।

पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत आइसलैंड में है, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 145 रुपये चुकाने पड़ते हैं।

Back to top button