मां गोमती की आरती करके लिया जल संरक्षण का संकल्प

श्रावण पूर्णिमा पर मनकामेश्वर उपवन घाट पर हुआ आयोजन 

लखनऊ : मनकामेश्वर मन्दिर की श्री महंत पूज्य देव्यागिरि जी महराज के पावन सानिध्य मे आदि गंगा गोमती की पावन आरती श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर 26 अगस्त, 2018 को मनकामेश्वर उपवन घाट, डालीगंज में संपन्न हुई। प्रत्येक पूर्णमासी को आरती की परम्परा विकसित करने के साथ ही जल संरक्षण एवं प्रदूषण रहित अविरल प्रवाह हेतु जन जागरण हेतु महाराज निरंतर चितन शील है। श्री महंत देव्यागिरि महाराज की अगुवाई में हुए यह आरती वाराणसी की आरती की ही तरह 11 मंचों से 154 कलश के साथ शंखनाद, स्वस्तिवाचन, मंगलाचरण के साथ हुई। मत्रोच्चार के साथ हुई इस संगीतमय आरती मे भक्तजन भावविभोर हो गए ।
श्री महंत ने इस दौरान नगर के भक्तो जनसेवको एवं प्रकृति प्रेमियो का भावपूर्ण आह्वान किया कि इस पावन उद्देश्य मे  सभी अपनी भूमिका का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान की जानकारी जन जन तक पहुचने की आवश्यकता है जिससे प्रयास सार्थक हो सके। इस अवसर पर भक्त गण एवं श्री महंत देव्यागिरि महाराज के आर्शीवाद से मां गोमती आरती को सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए गठित नमोस्तुते मां गोमती कमेटी के संयोजक श्री महादेय यादव, सह संयोजक श्री आलोक जायसवाल, अनुराग सिंह व एसएन सिंह, महामंत्री सर्वेश मिश्रा, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी सिंह,  रविंद्र सिंह, सह मंत्री संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। 
Back to top button