महिला ऑफिसर की बेकाबू गाड़ी ने दो लोगों को रौंदा, नाराज लोगों ने फूंक दी गाड़ी

  • जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में हुलासगंज की सीडीपीओ की बेकाबू गाड़ी ने दो लोगों को रौंद डाला। एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल महिला को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। नाराज लोगों ने सीडीपीओ की गाड़ी में आग लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आवास से कार्यालय जा रही थी सीडीपीओ…
    महिला ऑफिसर की बेकाबू गाड़ी ने दो लोगों को रौंदा, नाराज लोगों ने फूंक दी गाड़ी
     
    – घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जहानाबाद से स्थिति आवास से सीडीपीओ हुलासगंज जा रही थी।
    – सड़क किनारे जा रहे दो लोगों को सीडीपीओ की गाड़ी ने कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही रामानंद यादव की मौत हो गई।
    – घटना के सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भेलवार ओपी की पुलिस एवं काको के बीडीओ पर आक्रोशित लोगो ने जमकर पथराव किया। जिससे भेलवार ओपीध्यक्ष एवं बीडीओ घायल हो गए है।

    ये भी पढ़े: गोरखपुर अस्पताल का यह वीडियो वायरल होते ही खुल गई योगी सरकार की पोल, मच गया हडकंप!

    – डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
    – एसडीपीओ ने बताया की सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर सीडीपीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
    – मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव भी किया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

     
     
     
Back to top button