जानें क्यों है खास Admire Star स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने सोमवार को एक सस्ता स्मार्टफोन Admire Star लांच कर दिया है। इसकी कीमत महज 3,290 रुपए है।

जेन मोबाइल के सीईओ संजय कालिरोना ने कहा कि Admire Star यूजर्स को काफी पंसद आएगा। इस फोन की कीमत के मुताबिक इसके फीचर्स काफी दमदार हैं। जाहिर है कि यूजर्स आज के समय में कम कीमत और बेहतर स्मार्टफोन्स खरीदने की इच्छा रखते हैं। जिसके चलते कंपनियां भी यूजर्स के मुताबिक ही स्मार्टफोन्स बना रही हैं।

जानें क्यों है खास Admire Star स्मार्टफोन

Admire Star स्मार्टफोन के फीचर्स:

ये स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। 4.5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Admire Star में ऑटो कॉल रिकॉर्ड, फ्लिप टू म्यूट, कॉन्टैक्ट ब्लैकलिस्ट और एसओएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन में जेन एप क्लाउट के अलावा कुछ एप्स प्री-लोडेड हैं जैसे लाइव टीवी स्ट्रीमिंग एप नेक्स्टजेन टीवी, वीडियो प्लेयर Vuliv, सावन आदि।

जेन कंपनी Admire Star के अलावा Admire Fab Q, Admire Fab Q+, Admire Curve, Admire Fab, Admire 1, Admire Sxy और Admire Alpha स्मार्टफोन भी लांच कर सकती है। वहीं, कंपनी बजट टैबलेट्स और फीचर फोन्स भी बनाती है।

Back to top button