मसूद अजहर की सम्पत्तियों को फ्रीज़ करेगा फ्रांस

 
पाकिस्तान स्थित आतंकवाद संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने में चीन के चौथी बार अंडगा डालने के बीच फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के समर्थन में बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को मसूद की सभी संपत्तियों को फ्रीज करने की घोषणा की।
फ्रांस के यूरोपियन और विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा,‘‘फ्रांस आतंकवाद की लड़ाई में हमेशा भारत के साथ रहा है और वह भविष्य में आगे भी बने रहने को प्रतिबद्ध है। और इसलिए हमने मसूद अजहर की फ्रांस में मौजूद सभी चल और अचल संपत्तियाें को देश के नियम और कायदों के अनुसार फ्रीज करने का निर्णय किया है।

Back to top button