मन की बात में पीएम मोदी उरी हमले पर बोले – ‘सेना बोलती नहीं, करके दिखाती है’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24वीं बार देश से ‘मन की बात’ की। पीएम मोदी ने उरी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

मन की बात pm-modi

मन की बात कार्यक्रम को दो साल पूरे

उन्होंने कहा कि उरी हमले की क्षति पूरे राष्ट्र की है और मैं देशवासियों को फिर से दोहराना चाहता हूं कि दोषी सजा पा कर ही रहेंगे। मोदी ने कहा कि नेताओं को बोलने की आदत होती है लेकिन सेना को बोलने की आदत नहीं करने की आदत होती है। बता दें कि मन की बात कार्यक्रम को दो साल पूरे हो रहे हैं।

इस बार पीएम मोदी को चौदह सौ से ज्यादा सुझाव MY GOV बेवसाइट पर भेजे गए हैं जिसमें ज्यादा राय उरी हमले पर ही थे। लोगों की मांग थी कि मोदी उरी हमले पर बोले और दोषियों को कड़ा संदेश दें। लोगों की मोदी से मांग है कि वे पाकिस्तान को वैसे ही सबक सिखाए जैसे 1965 में लाल बहादुर शास्त्री ने सिखाया था। यही उरी हमले में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Back to top button