मनीष सिसोदिया के जरुरी दस्तावेज और कंप्यूटर कार्यालय से हुए चोरी

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में गुरुवार देर रात चोरी हो गई। चोर उनके दफ्तर से कुछ दस्तावेज व कंप्यूटर चुरा ले गए। पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) ओमवीर सिंह ने कहा, “उपमुख्यमंत्री के पटपड़गंज स्थित कार्यालय में गुरुवार देर रात लूटपाट हुई।”

सिंह ने बताया कि जिला फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से उंगलियों के निशान लिए हैं। सिंह के मुताबिक, “कार्यालय स्थानांतरित किया जा रहा था और अधिकांश सामान पहले ही हटा लिए गए थे। हालांकि, कुछ दस्तावेज और दो कंप्यूटर चोरी हो गए।

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता पंकज सिंह ने आईएएनएस को बताया कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ था और लेटरहेड सहित कुछ दस्तावेज व दो कंप्यूटर के सीपीयू गायब थे। पार्टी कार्यालय के प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा, “चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए, जिनमें रिकॉर्डिग थी।”उन्होंने बताया कि पुलिस शुक्रवार सुबह खोजी कुत्तों के साथ मामले की जांच के लिए सिसोदिया के कार्यालय पहुंची थी।

Back to top button