बहराइच: मंत्री लगा रहीं ठुमके, बुखार से बच्चों की मौत का क्रम जारी

बहराइच तथा पास के जिलों में संक्रामक बुखार का कहर जारी है। एक महीने में 70 से अधिक मासूमों की मौत हो गई है। उधर योगी आदित्यनाथ सरकार में जिले की मंत्री अनुपमा जायसपाल इन सब से बेखबर गणेश पूजा पंडाल में ठुमके लगा रही है।

बहराइच तथा पास के जिलों में बुखार का कहर है। आज बुखार से तीन बच्चों की मौत है। नहसुतिया के मजरा गोडिय़नपुरवा में बुखार से पीडि़त दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हैं। आज ही 36 बच्चों को और भर्ती कराया गया है। बुखार की सूचना पाकर स्वास्थ्य टीम गांव में पहुंच गई है। सीएमओ ने प्रभावित गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

बीते 45 दिनों में जिले में संक्रामक बीमारियों से 71 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल में अगस्त से लेकर कल तक विभिन्न बीमारियों से 71 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें मैनिनजाइटिस से 12, एईएस से छह व सर्वाधिक मौत सेप्टीसीमिया से 23 बच्चों की मौत हुई है। इसके साथ ही बर्थ एसफिक्सिया से 11 व निमोनिया से भी नौ बच्चों की मौत हुई है।

Back to top button