मंगल पर वैज्ञानिकों को मिली हैरतअंगेज़ तस्वीर

इंसान बड़ी तेजी से प्रगति कर रहा है. दुनिया भर के वैज्ञानिक प्रथ्वी को छोड़ दूसरे ग्रहों पर इंसानी जीवन की तलास कर रहे हैं. अमेरिकी का स्पेस एजेंसी नासा इस मामले में दुनिया के अन्य मुल्कों की स्पेस एजेंसीज से बहुत आगे हैं. अरबों पैसों का खर्च करके अमेरिका पृथ्वी के बाहर की दुनिया में खोजबीन कर रहे हैं. हाल ही में सालों की रिसर्च एक बाद वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हांसिल हुई है. मंगल गृह पर जीवन संभव है या नहीं की खोज में मंगलगृह पर सालों से खोजबीन चल रही है. अब बताया जा है कि वैज्ञानिकों को इस मामले में एक बड़ी सफलता मिल रही है. मंगल पर वैज्ञानिकों को मिली हैरतअंगेज़ तस्वीर

मंगल ग्रह की सतह से कुछ ऐसे साक्ष्य वैज्ञानिकों ने जुटाएं हैं. जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है. इन साक्ष्यों के आधार पर वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि मंगल ग्रह पर पहले इंसान रहते थे.  इतना ही मंगल की सतह से जो वीडियो और फोटोग्राफर्स कैप्चर किये गए उनमें एक प्राचीन योद्धा की टोपी के सबूत मिले है. इस सन्दर्भ में ब्रिस्टल के एक अंतरिक्ष वीडियो पत्रकार ‘जो व्हाइट’ ने बताया है कि उन्होंने curiosity rover मशीन के माध्यम से देखा है कि मंगल ग्रह पर किसी योद्धा का सिर गिरा हुआ है.  इसके अलावा वहां कई तरह के इंसानी गतिविधियों से जुड़े साक्ष्य मिले हैं. जिन्हें सिर्फ इंसान ही कर सकता है. 

Back to top button