मंगलवार को मजबूती के साथ हुई रूपये की शुरुआत

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रुपये में मजबती के साथ शुरुआत हुई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 68.86 रुपये के स्तर पर खुला। मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स 51.28 अंकों की तेजी के साथ 37,860.19 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.90 अंकों की तेजी के साथ 11,386.20 अंक के स्तर पर खुला।

इस तरह रूपये पर पड़ता है असर 

जानकारी के लिए बता दें रुपये की कीमत पूरी तरह इसकी मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करती है। इस पर आयात एवं निर्यात का भी असर पड़ता है। दरअसल हर देश के पास दूसरे देशों की मुद्रा का भंडार होता है, जिससे वे लेनदेन यानी सौदा आयात-निर्यात करते हैं। इसे विदेशी मुद्रा भंडार कहते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार के घटने और बढ़ने से ही उस देश की मुद्रा पर असर पड़ता है।

कच्चे तेल में नजर आयी स्थिरता 

आज मंगलवार को पेट्रोल और डीजल में दाम स्थिर रहे। कई दिनों बाद ऐसा हुआ है कि इन दोनों ईधनों का दाम नहीं बढ़ा है। पिछले कुछ समय से देश में पेट्रोल और डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलने की परंपरा चल रही है। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.86 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 66.49 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.93 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 68.28 रुपये प्रति लीटर पर है।

Back to top button