अखिलेश बोले: जब तक चौराहे पर रहेगी पुलिस, कैसे दूर होगा भ्रष्टाचार

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के माध्यम से कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के भाजपा के दावे को खोखला बताते हुए कहा कि जब तक चौराहे पर पुलिस वाले खड़े हैं, भ्रष्टाचार कैसे दूर हो सकता है।कालेधन और भ्रष्टाचार को
जब तक हम और आप नहीं चाहेंगे, कोई भी नियम-कायदा भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकता। इस तरह के नोटबंदी के फैसलों से जनता की दिक्कतें बढ़ती हैं। सीएम ने अगली बार सपा की सरकार बनने पर हर जिले में मिड डे मील के लिए केंद्रीयकृत रसोई और सभी स्कूलों में कुर्सी-मेज का इंतजाम करने का वादा भी किया।

सीएम सोमवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत 11 जिलों में अक्षयपात्र संस्था के माध्यम से बनाए जाने वाले केंद्रीयकृत रसोईघर के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा, जब हमने मथुरा में अक्षयपात्र की केंद्रीयकृत रसोई देखी, उसी दिन तय कर लिया था कि यह सुविधा और जिलों को भी देनी है।

Back to top button