भूस्खलन से जोशीमठ मलारी रास्ता बंद, सुराईंथोटा गांव का संपर्क कटा

चमोली: चट्टान टूटने के बाद हुए भूस्खलन से जोशीमठ मलारी हाईवे सुराईंथोटा के निकट बंद हो गया। इससे आइटीबीपी के दिक्कत हो रही है, वहीं निकटवर्ती गांव के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई। भूस्खलन से जोशीमठ मलारी रास्ता बंद, सुराईंथोटा गांव का संपर्क कटा

फिलहाल सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान सड़क से मलबा हटाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि गत शाम चट्टान टूटने से सारा मलबा सड़क पर आ गया। इससे सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा टूटकर खाई में जा गिरा। 

सड़क बंद होने से सुराईंथोटा गांव का संपर्क भी कट गया है। ग्रामीणों को गांव तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, क्षेत्र में आइटीबीपी की पोस्ट भी है। इससे आइटीबीपी के जवानों को भी दिक्कत हो रही है। फिलहाल बीआरओ के जवान सड़क से मलबा हटाने में जुटे हैं। 

Back to top button