भूटान से जुड़ी ये बातें जानकर, ले यहाँ घूमने का पूरा मजा

घूमने का शौक हर किसी को होता है। हर व्यक्ति अपनी छुट्टियों का मज़ा लेने के लिए किसी बाहर देश में जाना पसंद करता हैं।हर देश के अपने नियम और कायदे होते है, तो आप अगर घूमने जाते हैं तो वहाँ के कानूनों का पालन करना होता हैं। ऐसे में घूमने के हिसाब से भूटान एक परफेक्ट जगह है। आपको जानकर हैरानी होगी की यहाँ आज भी राजा का ही कानून चलता है। अगर आप भी भूटान घूमने जाने की सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बतायेंगे जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, तो आइये जानते है इस बारे में……

* इस शहर में ट्रैवल करने के लिए आपको पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं है। आप इस शहर में घूमने के लिए सड़क के रास्ते भी जा सकते हैं लेकिन रोड़ ट्रिप के लिए अपने पास परमिट रखना न भूलें।

* आपको बता दें कि भूटान में आप अकेले ट्रैवल नहीं कर सकते। यहां आपको पूरी फैमिली या दोस्तों के साथ ही जाना पड़ेगा। आप चाहे तो अपने पार्टनर के साथ भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं, बस यहां सोलो ट्रिप के लिए नो-एंट्री है।

hoildays,bhutan,rules and regulation,know there,safe tourism ,भूटान, नियम और कायदे, भूटान की जानकारी, सुलभ पर्यटन

* भारत में भले ही आपके सभी काम आधार कार्ड से होते हैं लेकिन यहां इसकी कोई वैल्यू नहीं है। यहां केवल परमिट ही चलता है और एक परमिट पर आप 15 दिन तक भूटान में बिना किसी रोक-टोक के रह सकते हैं। अगर आप भूटान किसी बिजनेस या किसी काम से जा रहे हैं तो आपको 6 महीने तक का परमिट मिल सकता है।

* यहां की सबसे अच्छी बात तो यह है कि भूटान और भारत की करंसी की वैल्यू में ज्यादा फर्क नहीं है। इतना ही नहीं, यहां भारत की करंसी भी चल जाती है लेकिन ऐसा भूटान के कुछ शहरों में ही होता है। आपको बता दें कि भूटान के एटीएम से पैसे निकालने के लिए 200 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लगता है।

hoildays,bhutan,rules and regulation,know there,safe tourism ,भूटान, नियम और कायदे, भूटान की जानकारी, सुलभ पर्यटन

* आपको यहां खान-पान में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इस शहर में इंडियन फूड आसानी से मिल जाए। आप भूटान के किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में टेस्टी इंडियन फूड का मजा ले सकते हैं।

Back to top button