भारत से डरा पाकिस्तान! अब रक्षा बजट को 7 फीसदी बढ़ाकर 920 अरब रुपए कर दिया गया

बॉर्डर पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने वाला पाक अपनी बौखलाहट में भारत को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश कर रहा है। बॉर्डर पर तनाव बनाए रखने के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपना रक्षा बजट 7 फीसदी बढ़ाकर 920 अरब रुपये कर दिया है। 
भारत से डरा पाकिस्तान! अब रक्षा बजट को 7 फीसदी बढ़ाकर 920 अरब रुपए कर दिया गया

ये भी पढ़े: सचिन ने लौटा दिया था विराट कोहली का दिया बेहद ‘कीमती तोहफा’

नेशनल एसेंबली में 2017-18 वित्तीय वर्ष के लिए संघीय बजट को प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री इशहाक डार ने कहा कि हमने रक्षा बजट 860 अरब रुपये से बढ़ाकर 920 अरब रुपये कर दिया है।

ये भी पढ़े: अमेरिका के फेडरल अपील न्यायालय ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैवल बैन पर रोक

डार ने आतंकियों के सफाए के लिए तीन साल पहले शुरू किए गए जर्ब-ए-अज्ब अभियान में योगदान देने वाले सशस्त्र बलों को दिए जाने वाले विशेष भत्तों में 10 फीसदी इजाफे का एलान किया। पिछले साल पाकिस्तान ने 5.28 फीसदी की दर से जीडीपी ग्रोथ हासिल की है, जो पिछले दस साल में सबसे ज्यादा है। इससे उसकी अर्थव्यवस्था 300 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। 

Back to top button