‘भारत से अब भी बाहर भेजी जा रही है लाखों करोड़ों की BLACK MONEY’

Black-Money-1446536453-300x214केंद्र सरकार की सख्ती के बाद भी कालाधन देश से बाहर जा रहा है। कुछ लाख या करोड़ नहीं बल्कि अभी भी लाखों करोड़ों रुपए की ब्लैक मनी भारत से बाहर विदेशों में भेजी जा रही है। इस बात का खुलासा काला धन रखने वालों का भंडाफोड़ करने वाले एचएसबीसी के कर्मी हर्व फल्सियानी ने किया।

फल्सियानी ने कहा कि वह ब्लैक मनी मामले में जांच करने में भारतीय एजेंसियों की मदद करने के लिए तैयार है, बशर्ते उन्हें सुरक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों के पास अभी बहुत सी ऐसी सूचनाएं है, जिनका इस्तेमाल नहीं किया है।

देश से बाहर भेज रहा है ब्लैक मनी

स्काइप लिंक के जरिए बातचीत के दौरान फल्सियानी ने दावा किया कि भारत से लाखों करोड़ों की ब्लैक मनी बाहर भेजी जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत के साथ जानकारी साझा करके कमाई करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा ‘बात पैसे कमाने नहीं की नहीं है, मैं अमीर नहीं बनना चाहता’ उन्होंने कहा कि हम यहां ब्लैक मनी से जुड़े धन का आंकड़ा पेश करने नहीं आए हैं, बल्कि संभावित समाधनों पर चर्चा करना चाहते हैं। 

व्हिसलब्लोअर को मिले सुरक्षा

फल्सियानी ने कहा कि सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्हिसलब्लोअर को सुरक्षा मिले। च्हमें सिर्फ सुरक्षा चाहिए.’ फल्सियानी ने कहा, च्हमें संरक्षण नहीं है। यदि मैं भारत आता हूं तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फल्सियानी पर आरोप

फल्सियानी पर स्विट्जरलैंड में एचएसबीसी की जिनेवा शाखा के खाताधारकों की सूचनाएं लीक करने का आरोप है। यह सूची बाद में फ्रांस सरकार के हाथ लगी और फ्रांस सरकार ने बैंक के भारतीय ग्राहकों के बारे में सूचनाएं भारत सरकार को दी हैं।

 

Back to top button