भारत में व्हाइट स्पेस टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग हुई शुरू

whitespace_56ffadce28ef9एजेन्सी/भारत में अभी बहुत से ऐसे शहर है जिनका बाहरी दुनिया से किसी भी प्रकार का कोई सम्पर्क नहीं है. सम्पर्क नहीं होने का कारण कनेक्टिविटी की कमी है. भारत में सभी जगह कनेक्टिविटी पहुँचाने के लिए व्हाइट स्पेस टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय सरकार ने एक्सपेरीमैंट किया है. इसके लिए 8 अलग अलग आर्गेनाइजेशनों को अलर्ट भी किया गया है. इन 8 आर्गेनाइजेशनों के लिए लाइसैंस भी जारी किया गया है. टेलीकॉम कम्पनिया भी टीवी व्हाइट स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. इसके आने से काॅल ड्राप की समस्या और कनेक्टिविटी की समस्या गाँवो में भी नहीं आएगी. व्हाइट स्पेस टेक्नोलॉजी में अलग-अलग फ्रीक्वेंसियां और साथ साथ इस्तेमाल की गई फ्रीक्वेंसियां आती है. इनका इस्तेमाल ब्रॉडबैंड और हाई स्पीड इंटरनैट के लिए किया जाता है. 

Back to top button