भारत में लॉन्च हुआ Honor 9X स्मार्टफोन के साथ Magic Watch 2 और Band 5i, जानें ख़ासियत…

Honor ने आज भारत में आयोजित किए गए इवेंट में अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने दो वियरेबल डिवाइस Magic Watch 2 और Honor Band 5i को भी लॉन्च ​किया है। बता दें कि Honor 9X को पिछले साल चीनी मार्केट में उतारा गया था। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। भारतीय बाजार में इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 

Honor 9X की कीमत और उपलब्धता

Honor 9X के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 20 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन को मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। वहीं लॉन्च ऑफर की बात करें तो फोन की खरीददारी के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी प्राप्त होगा। लेकिन यह ऑफर केवल 19 जनवरी से 22 जनवरी तक ही वैलिड है। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 32 हजार का LED TV मिलने लगा 2500 में, बुलानी पड़ी पुलिस

Honor 9X के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Honor 9X में 1080 x 2340 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Android 9 Pie पर आधारित है और HiSilicon Kirin 710F चिपसेट से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Honor Magic Watch 2 की कीमत और फीचर्स

भारत में Honor Magic Watch 2 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ब्लैक वेरिएंट में 46mm मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि फ्लैक्स ब्राउन कलर ​वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 42mm मॉडल को 11,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों वेरिएंट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Amazon Prime मेंबर्स के लिए इसकी सेल 18 जनवरी से शुरू होगी जबकि अन्य यूजर्स 19 जनवरी से इसे खरीद पाएंगे। Magic Watch 2 के साथ यूजर्स को Honor AM61 ब्लूटूथ ईयरफोन फ्री मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं Jio यूजर्स को 2,220 रुपये के बेनिफिट्स प्राप्त होंगे।

Back to top button