भारत फिर से विश्व कप में जगह बना सकता है: बोपन्ना

download(4)-15-09-2015-1442323315_storyimageभारत की डेविस कप टीम की विश्व में नंबर एक चेक गणराज्य के खिलाफ विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में अग्निपरीक्षा होगी लेकिन रोहन बोपन्ना को विश्वास है कि उनकी टीम तीन बार के चैंपियन को हराने का माददा रखती है।

मुकाबले से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बोपन्ना ने उसी आत्मविश्वास से बात की जो एटीपी टूर में उनके प्रदर्शन में दिखता है जिसके दम पर ग्रैंडस्लैम सहित बड़े टूर्नामेंटों में खिताब के दावेदार रहते हैं।

पिछले दो तीन साल में अच्छा प्रदर्शन करके लिएंडर पेस और महेश भूपति के साये से बाहर निकल चुके बोपन्ना ने कहा कि हमने पहले भी ऐसा किया है। रैंकिंग (चेक गणराज्य के पास दो शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ी हैं) मायने नहीं रखती। इसके अलावा गर्मी है इसलिए यह इस पर निर्भर करेगा कि कौन खिलाड़ी परिस्थितियों से सही तालमेल बिठाता है। हमारे पास विश्व ग्रुप में जगह बनाने का बहुत अच्छा मौका है।

बोपन्ना ने हालांकि स्वीकार किया कि चेक गणराज्य की युगल टीम का संयोजन जो भी होगा उन्हें और पेस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि (युगल में) कौन खेलेगा। रादेक शायद खेलेगा लेकिन यह पता नहीं है कि उसका जोड़ीदार कौन होगा। लुकास या वेस्ले या फिर अन्य खिलाड़ी (एडम पावलासेक)। यह अनुभवी टीम है। वे न सिर्फ लंबे समय से विश्व ग्रुप में हैं बल्कि उन्होंने दो बार खिताब भी जीता है। हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलनी होगी।

 
 
Back to top button