भारत-पाक हैकर्स में शुरू हुआ साइबर वॉर, पाकिस्तान की 250 साइटें हैक

pak-website-hackedनई दिल्ली (29 सितंबर): भारतीय हैकर्स के एक ग्रुप ने पाकिस्तान के हैकर्स को करारा जवाब दिया है। केरल सरकार की वेबसाइट हैक होने के बाद भारतीय हैकर्स के इस ग्रुप ने पाकिस्तान की 250 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति की वेबसाइट भी शामिल है।

यहां बता दें कि शनिवार को फैजल अफजल आका नाम के व्यक्ति ने केरल सरकार के आधिकारिक वेबसाइट kerala.gov.in को हैक कर लिया था। इसके कुछ घंटों बाद भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की 250 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक किया। पाकिस्तानी वेबसाइटों को हैक करने वाले ग्रुप ने खुद को ‘द मल्लू साइबर सोलजर्स’ बताया है।

इस ग्रुप का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तानी के केरल की वेबसाइट हैक करने का बदला लिया है। इस ग्रुप ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान को भारतीय वेबसाइटों से छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी भी दी है।

 
 
 
Back to top button