भारत-पाक महामुकाबले से पहले सोहेल ने क्यों कहा, ‘हमें ये भूलना होगा’

डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून से करेगी. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में ख़ास प्रेरणा की ज़रूरत नहीं है लेकिन बल्लेबाज़ हारिस सोहेल ने कहा कि उनकी टीम को विरोधी टीम के बारे में भूलना होगा. एज़बस्टन में बारिश के कारण पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम अभ्यास मैच में 10.2 ओवर का ही खेल हो पाया जिसमें स्टीवन स्मिथ की टीम ने एक विकेट पर 57 रन बनाए.
भारत-पाक महामुकाबले से पहले सोहेल ने क्यों कहा, 'हमें ये भूलना होगा'
पाकिस्तान की नज़रें अब इसी मैदान पर भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच पर टिकी हैं. सोहेल ने ऐसे में टीम से अपील की है कि वे इस पुरानी प्रतिद्वंद्विता की भावनाओं में नहीं बहे.

ये भी पढ़े: भारत के लिए बहुत बड़ी खुशख़बरी, महामुक़ाबले से पहले रोहित-युवी को मिलेगा अभ्यास का मौका

उमर अकमल के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए सोहेल ने टीम की तैयारी के संदर्भ में कहा, “हमारी तैयारी अच्छी रही है, हमें कुछ अच्छे दिन मिले. भारत के खिलाफ मैच काफी बड़ा है, काफी बड़ा मैच. लेकिन यह सिर्फ एक मैच है.” उन्होंने कहा, “हम खुद को सभी कड़े मैचों के लिए तैयार कर रहे हैं. हमारा मज़बूत पक्ष हमारी गेंदबाज़ी और फील्डिंग है और हम अपने खेल के इन सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं.”

 
Back to top button