भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, आरोन फिंच ने की वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अब से कुछ देर बाद सिडनी में खेला जाना है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है जबकि भारत बिना किसी बदलाव के साथ उतरा है। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जगह कप्तान आरोन फिंच की वापसी हुई है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और दीपक चाहर।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोइजेज हेनरिक्स, सीन एबॉट, एंड्रयू टाय, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और डैनियल सैम्स

विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुआ केस, सामने आई ये चौका देने वाली वजह…

भारत ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है। आखिरी मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया लाज बचाने उतरेगी। उसका इरादा सम्मान बचाने का होगा जबकि टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

Back to top button