अगर हों गए है बोर मशहूर जगहों पर जाकर तो भारत की ये ‘सीक्रेट ऑफबीट’ जगह जरूर घूमें

श्रीनगर नहीं पहलगाम जाएं
जयपुर नहीं शेखावटी जाएं
अलप्पे नहीं कुमाराकोम जाएं
मनाली नहीं नग्गर जाएं
शिमला नहीं किन्नौर जाएं
शिमला की भीड़ से अलग शांत और अनोखी जगह है किन्नौर। हिन्दुस्तान-तिब्बत रोड पर बसी इस घाटी को लैंड ऑफ गॉड भी कहा जाता है। गर्मियों में जितना खूबसूरत एहसास शिमला देता है गर्मियों में बर्फ देखने के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। हिंदू धर्म की आस्था के साथ-साथ यहां बौद्ध धर्म के मंदिर भी बने हैं। स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए ये जगह परफेक्ट है।
Back to top button