भारतीय वैज्ञानिकों ने की कोरोना की पहचान, जल्द मिलेगा वायरस का तोड़!

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। देश में अब तक 800 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 19 लोगों ने इस वायरस से दम तोड़ दिया है। वहीं इस वायरस को लेकर अब भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है।
दरअसल, वैज्ञनिकों ने माइक्रोस्कोपी से कोरोना वायरस के रूप का पता लगा लिया है, साथ ही इसकी तस्वीर भी जारी की है। इस तस्वीर में कोरोना एक बिंदु से भी काफी छोटा नजर आ रहा है। बता दे कि वैज्ञानिकों ने भारत के पहले मरीज के गले की नली से लिए गए सैंपल की जांच के बाद इस वायरस की पहचान की और बाद में माइक्रोस्कोप के जरिए इसकी तस्वीर भी ली।
बताया जा रहा है कि यह शोध इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नए संस्करण में प्रकाशित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस उपलब्धि के बाद भारतीय वैज्ञानिक जल्द ही इस जानलेवा वायरस के इलाज तक भी पहुंच जाएंगे।

Back to top button